शीतकालीन चारधाम यात्रा से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा: विकास
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि शीतकालीन चार धाम यात्रा उत्तराखंड के
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा उत्तराखंड के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। इस यात्रा से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा। पूरे वर्ष क्षेत्र में पर्यटकों के आने से राज्य पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित होगा। भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि से शीतकालीन चार धाम यात्रा संचालित हो रही है। इस यात्रा के शुरू होने से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही सरकार को और अधिक राजस्व मिलेगा। कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू होने से यमुना मंदिर, गंगा मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, पाण्डुकेश्वर, बद्रीमंदिर में भक्तो का दर्शनार्थ को आगमन होगा। जिससे आसपास के क्षेत्रों मे नए रोजगार का सृजन होगा। भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल से उत्तराखंड न केवल पूरे वर्ष पर्यटकों की आमद बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र में नए पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।