Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUttarakhand Roadways Union Demands Transfer of Senior Officer for Harassment of Drivers and Conductors

काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी का ट्रांसफर करने की मांग

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 21 Nov 2024 07:11 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पर चालक-परिचालक का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उनका तबादला करने की मांग की है। तबादला न होने पर 5 दिसंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा के तीन संगठनों ने गुरुवार को काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया। इसमें आरोप लगाया कि काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी धर्मानंद जोशी चालक, परिचालकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। महिला परिचालकों से भी बुरा बर्ताव करते हैं। मामले में शिकायत करने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोर्चा ने 4 दिसंबर तक वरिष्ठ केंद्र प्रभारी का ट्रांसफर नहीं होने पर 5 दिसंबर से कार्य बहिष्कार करने और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के मनोज मनराल, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सूरज बाबू मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें