Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUttarakhand Open University Receives Approval for New and Old Courses from UGC

यूओयू में योगा में बीए और एमए फिर से शुरू

रिपीट- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कुछ नये प्रोग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 9 Oct 2024 05:23 PM
share Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कुछ नए पाठ्यक्रम के साथ पुराने पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति मिल गई है। आयोग ने पूर्व में बंद कर किए गए पुराने पाठ्यक्रमों को फिर शुरू करने की मंजूरी दी है। साथ ही आयोग ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दी है। यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि पूर्व में यूजीसी के स्तर से योगा में बीए और एमए के पाठ्यक्रम बंद कर दिए गए थे। वहीं इस नए सत्र में इन्हें फिर संचालित करने कि अनुमति यूजीसी ने दे दी है। वहीं विशिष्ट बीएड में वीआई (विजुअल इम्पेयरमेंट) और एचआई (हियरिंग इम्पेयरमेंट) और एमएससी इन जिओ इंफोर्मेटिक्स कार्यकर्मों को संचालित करने की भी इस सत्र से अनुमति दे दी है। कुलपति ने कहा कि इन पाठयक्रमों में शिक्षार्थी गुरुवार से ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें