यूओयू में शुरू हुआ नेपाली भाषा में डिप्लोमा
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से छात्र अब नेपाली भाषा में भी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर सकेंगे। यह पाठ्यक्रम एक वर्ष का होगा जिसमें दो सेमेस्टर होंगे। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को...
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से छात्र अब नेपाली भाषा में भी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर सकेंगे। यह पाठ्यक्रम एक वर्ष का होगा। इसमें दो सेमेस्टर होंगे। इसके लिए विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में नेपाली भाषा पाठ्यक्रम की विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई। जिसमें डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए लेवल-2 (द्वितीय सेमेस्टर) की संस्तुति की गई। वर्तमान में लेवल-1 (प्रथम सेमेस्टर) शुरू हो गया है। शनिवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के निर्देशन पर आयोजित इस बैठक में नेपाली भाषा में डिप्लोमा के द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर चर्चा कर रूपरेखा तय की गई और उसकी संस्तुति की गई। बैठक में मानविकी विद्याशाखा की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश के अलावा नेपाली भाषा के समन्वयक डॉ. राजेन्द्र सिंह क्वीरा, सह समन्वयक डॉ. अनिल कार्की आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।