यूओयू ने सांकेतिक भाषा में भी जारी किया कुलगीत
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुल गीत को अब श्रवण बाधित दिव्यांगों के
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुल गीत को अब श्रवण बाधित (बहरापन) दिव्यांगों के लिए भी सांकेतिक भाषा में प्रस्तुत किया गया है। जिससे कि वह आसानी से समझ सकें। शुक्रवार को विवि कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलगीत का प्रस्तुतीकरण के बाद जारी कर दिया गया।
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यूओयू विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए भी गंभीर है। उनके लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनकी मदद के लिए भी विवि काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्रवण बाधित छात्रों के लिए विवि के कुल गीत को सांकेतिक भाषा में बनाया गया है। जिसको लोगों की ओर देखने के बाद अगर कोई सुधार होगा तो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सांकेतिक भाषा में भी विवि की ओर से विविध प्रोग्राम बनाए जा रहे हैं। बैठक में कुलसचिव प्रो. संजय खत्री, निदेशक प्रो. गिरजा पांडे, प्रो. पीडी पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. जीतेन्द्र पांडे, प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, डॉ. डिगर सिंह फर्सवाण, डा. सिद्दार्थ पोखरियाल, डा. राजेन्द्र क्वीरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।