Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUttarakhand DL Ed Trainees Protest Against Teacher Recruitment Bias

विधायक सुमित हृदयेश से मिले डीएलएड प्रशिक्षु

हल्द्वानी में, उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भेदभाव का विरोध किया। विधायक ने कहा कि भाजपा बेरोजगार युवाओं के भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 11 Oct 2024 12:08 PM
share Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों के शिष्टमंडल ने गुरुवार शाम विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती में उनके साथ हो रहे भेदभाव को लेकर मुलाकात ज्ञापन भी दिया। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भाजपा की आदत बन गया है। पहले भर्ती घोटालों ने युवाओं के सपने चकनाचूर किये फिर पोस्ट ऑफिस में बाहरी युवाओं की नियुक्तियों से उत्तराखंड के युवाओं को छला अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में प्रदेश के बाहर के युवाओं को वरीयता देने से फिर से उत्तराखंड के युवाओं के सपने को चकनाचूर करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें