निकाय चुनाव की मतगणना की निगरानी इस बार भी सीसीटीवी से होगी
नैनीताल में उत्तराखंड में निकाय चुनावों की मतगणना अब सीसीटीवी की निगरानी में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी। मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद की मतगणना के लिए याचिका को...
नैनीताल। उत्तराखंड में निकाय चुनावों की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में किये जाने की मांग को लेकर दायर उमा पवार गुप्ता की याचिका निस्तारित कर दी है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ ने 10 जनवरी को याचिका निस्तारित कर दी थी। याचिका में मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करने की मांग की गई थी। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि निकाय चुनावों की मतगणना पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे में की जाती है। निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता संजय भट्ट ने इस आशय का पूर्व में जारी आदेश भी कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद याचिका निस्तारित कर दी गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।