उत्तराखंड बोर्ड: सुधार परीक्षा के आवेदन मांगे
उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2024 में अनुतीर्ण हुए छात्रों के लिए दूसरी और 2023 के फेल छात्रों के लिए तीसरी सुधार परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। परीक्षार्थी 2 से 14 सितंबर तक...
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2024 में अनुतीर्ण हुए परीक्षार्थियों की दूसरी और 2023 की परीक्षा में अनुतीर्ण हुए परीक्षार्थियों की तीसरी सुधार परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में जो परीक्षार्थी हाईस्कूल में दो विषयों और इंटर में एक विषय में फेल हुए थे, उनके लिए सुधार परीक्षा का आयोजन परिषद कर रहा है। इसी के साथ ही 2023 में फेल हुए परीक्षार्थियों को भी तीसरी बार सुधार परीक्षा का मौका दिया जा रहा है। परीक्षार्थी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश परिषद की वेबसाइट www.ubse.gov.in पर उपलब्ध हैं। पोर्टल दो सितंबर से खोल दिया है, यह 14 सितंबर की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।