राज्य की मेरिट में स्थान पाने पर किया सम्मानित
भीमताल में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों और उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां राइंका...
भीमताल। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने करने वाले जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि जिले के तीन मेरिट होल्डर विद्यालय राइंका बानना, चिल्ड्रंस अकादमी हल्दूचौड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस पर इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया गया। प्रभारी सीईओ ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में एक्सपो नेशनल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की वैष्णवी गुप्ता, यशिका, जय भट्ट, साक्षी रायकुनी, आयुष बिष्ट, लकी बोहरा और पूजा मेहता को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक संतोष कुमार, रविन्द्र तिवारी, जयेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।