Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUOU Introduces B Ed Special Education Course for Empowering Differently-Abled Students

यूओयू में बीएड स्पेशल एजुकेशन शुरू होगा

हल्द्वानी में यूओयू ने अब बीएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। यह करार राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के साथ हुआ है। कुलपति ने बताया कि यह विवि दिव्यांगजनों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 Oct 2024 08:48 PM
share Share

हल्द्वानी। यूओयू में अब बीएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी होगी। गुरुवार को इसके लिए यूओयू और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के बीच करार हो गया है। कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि यूओयू राज्य मुक्त विश्वविद्यालयों में एकमात्र ऐसा विवि है, जिसने केंद्र सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों और बीएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रम चलाने के लिए अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए करार किया है। भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में एमओयू में हस्ताक्षर कर उसका आदान-प्रदान किया गया। बताया कि भविष्य में विवि एमएड विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम और विशेष शिक्षा में शोध संबंधी पाठ्यक्रमों के संचालन के साथ ही पीएचडी पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा। जिसका लाभ दिव्यांगजनों को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें