Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUOU Changes in exam times for both shifts

यूओयू: दोनों पालियों की परीक्षा के समय में बदलाव

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने सोमवार से होने वाली परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 11 Sep 2020 04:52 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने सोमवार से होने वाली परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्र कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज ही होते हैं। दोनों विवि की परीक्षा तथा समय में कुछ आंशिक संसोधन हुए हैं, इस कारण यूओयू को भी समय में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले जो परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होनी थी, अब वह 10.30 से 12.30 तक होगी। वहीं, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होने वाली परीक्षा अब 1.30 से 3.30 बजे तक होगी। योग स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा सीईजीसीएस और एफसीएस प्रमाणपत्र कार्य की परीक्षा तिथि में भी परिवर्तन किया गया है। इसकी पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस से सूचना दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें