यूओयू की पीएचडी समेत चार प्रवेश परीक्षाएं 18 को
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी समेत चार पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 18 अक्तूबर को आयोजित होगी। इतना ही नहीं, विवि परीक्षा अनुभाग ने प्रवेश परीक्षा आवेदन की...
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी समेत चार पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 18 अक्तूबर को आयोजित होगी। इतना ही नहीं, विवि परीक्षा अनुभाग ने प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर 12 अक्तूबर कर दी है।
यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि छात्र हित में प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। कहा कि अभी सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही हैं, इस कारण सभी विद्यार्थी व्यस्त हैं। इसलिए जो भी इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में आवेदन से वंचित रह गए हैं, वे 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पहले पीएचडी, बीएड ओडीएल, विशिष्ट बीएड, एमबीए के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। प्रवेश परीक्षा हल्द्वानी और देहरादून में आयोजित कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।