Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUOU 39 s four entrance exams including PhD on 18

यूओयू की पीएचडी समेत चार प्रवेश परीक्षाएं 18 को

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी समेत चार पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 18 अक्तूबर को आयोजित होगी। इतना ही नहीं, विवि परीक्षा अनुभाग ने प्रवेश परीक्षा आवेदन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 2 Oct 2020 05:32 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी समेत चार पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 18 अक्तूबर को आयोजित होगी। इतना ही नहीं, विवि परीक्षा अनुभाग ने प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर 12 अक्तूबर कर दी है।

यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि छात्र हित में प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। कहा कि अभी सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही हैं, इस कारण सभी विद्यार्थी व्यस्त हैं। इसलिए जो भी इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में आवेदन से वंचित रह गए हैं, वे 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पहले पीएचडी, बीएड ओडीएल, विशिष्ट बीएड, एमबीए के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। प्रवेश परीक्षा हल्द्वानी और देहरादून में आयोजित कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें