यूओयू: नकल करते पकड़े गए 27 छात्रों के पेपर निरस्त
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर सत्र की परीक्षा के नकल प्रकरणों का निपटारा कर दिया है। यूएफएम मामलों की समिति ने जांच के बाद 27 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र निरस्त कर दिए हैं। इनको आगामी...
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर सत्र की परीक्षा के नकल प्रकरणों का निपटारा कर दिया है। यूएफएम मामलों की समिति ने जांच के बाद 27 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र निरस्त कर दिए हैं। इनको आगामी परीक्षाओं में संबंधित प्रश्नपत्र की परीक्षा देने का मौका मिलेगा। जबकि 7 छात्रों का रिजल्ट सख्त हिदायत देते हुए जारी किया गया है।
यूओयू ने नकल प्रकरणों की जांच का परिणाम विवि की वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने इसकी पुष्टि की है। विवि की दिसंबर 2019 की परीक्षा राज्य के 50 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र की परीक्षाओं के दौरान उड़नदस्तों ने करीब 34 विद्यार्थियों को अनुचित संसाधनों के साथ परीक्षा कक्ष में पकड़ा था। इनकी उत्तर पुस्तिका को मौके पर ही सील कर दिया गया था। इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए जांच समिति ने मंथन किया था। इस पर 27 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जारी की गई सूची में पांच स्नातक, दो बीएड, 6 परास्नातक, 14 डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्स के छात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।