जापान में बुजुर्गों की सेवा, डेढ़ लाख मिलेगा वेतन
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। पढ़ाई पूरी करने के बाद मन पसंद नौकरी नहीं मिलने
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। पढ़ाई पूरी करने के बाद मन पसंद नौकरी नहीं मिलने पर पहाड़ के बेरोजगार युवा अब विदेश में नौकरी तलाश रहे हैं। इसके लिए वह कोई भी काम करने को तैयार हैं। ऐसे ही राज्य के 24 युवा इसी माह जापान में नौकरी के लिए जा रहे हैं। ये युवा वहां पर बुजुर्गों की सेवा करेंगे। एवज में उनको एक लाख से डेढ़ लाख माह का वेतन दिया जाएगा। अभी युवाओं को तीन साल के लिए बुलाया गया है। उत्तराखंड सेवायोजन निदेशालय के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ के तहत युवाओं को विदेश भेजा जा रहा है। अफसरों ने बताया कि राज्य में रोजगार मेलों में 33 युवाओं ने जापान जाने के लिए इच्छा जताई थी। इसमें कई दौर की परीक्षा के बाद 24 युवाओं को जापानी भाषा की ट्रेनिंग दी गई। सभी युवाओं को दिसंबर के अंत तक जापान पहुंचना है। कुछ युवाओं जापान में काम भी शुरू कर दिया है। ये युवा जापान में अगले तीन साल तक बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।