फुटबॉल ट्रायल में पहले दिन पहुंचे 70 खिलाड़ी
हल्द्वानी में अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। पहले दिन कुमाऊं मंडल के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल प्रक्रिया 11 मार्च तक चलेगी और होली के बाद चयनित...

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए रविवार से उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल शुरू हो गया है। पहले दिन कुमाऊं मंडल के करीब 70 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। ट्रायल प्रक्रिया 11 मार्च तक जारी रहेगी। होली के बाद चयनित खिलाड़ियों का कैंप शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल से 27 मई तक स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसमें उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी। जिसके लिए रविवार से हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन कुमाऊं मंडल के कुल 70 खिलाड़ी ट्रायल में पहुंचे। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के बाद सभी को अलग-अलग टीमों में बांटकर ट्रायल मैच कराया गया। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। सोमवार को भी गढ़वाल जोन के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा, जबकि 11 मार्च को अंतिम चरण का ट्रायल लिया जाएगा। उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अख्तर अली ने बताया तीन दिवसीय ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिनका 17 मार्च से कैंप लगाया जाएगा। एक महीने के कैंप के बाद टीम घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।