लालकुआं में दो और माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बने
लालकुआं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में दो और...
लालकुआं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में दो और नए माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाए हैं। क्षेत्र में लगातार कोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते प्रशासन ने मंगलवार को भी यहां सीमेप दवाई फार्म के नजदीक कॉलोनी एवं वार्ड नंबर 3 में माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाया है। जहां बुधवार को लोगों के कोरोना सैंपल लिए जायेंगे। मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे का कहना है कि कोरोना वैक्सीन अभी तक उन्हें नहीं मिली है। जिसके चलते बुधवार को भी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।