हादसे में गई जान, दो महीने बाद केस दर्ज
हल्द्वानी में काठगोदाम पुलिस ने एक ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने 11 नवंबर को मोटरसाइकिल सवार महमूद को टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल महमूद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 16 नवंबर...
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लाइन नंबर 13 आजादनगर वनभूलपुरा निवासी रजिया ने काठगोदाम पुलिस को बताया कि बीती 11 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे उनके पति महमूद मोटर साइकिल पर गौलपार से अपने घर की तरफ को आ रहे थे। हेलीपैड के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक संख्या ने मोटर साइकिल सवार महमूद को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल महमूद को देवला तल्ला पजाया गौलापार निवासी फैजान ने एसटीएच पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हें देहारादून ले गए, जहां 16 नवंबर को उनकी मौत हो गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।