आज 10 बजे से कुमाऊं में ट्रक, लोडर के पहिए हो जाएंगे जाम
-देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ, देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ का ऐलान -कुमाऊं भर में खड़े हो जाएंगे पांच
हड़ताल -देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ, देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ का ऐलान
-कुमाऊं भर में खड़े हो जाएंगे पांच हजार से अधिक ट्रक, लोडर
-फल, सब्जी सहित अन्य सामान की सप्लाई भी होगी बंद
-ओवरलोडिंग मुद्दे पर दिए 6 सूत्रीय ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार सुबह से पहाड़ के लिए फल, सब्जी, खाद्यान्न सहित अन्य सामान की आपूर्ति ठप हो जाएगी। देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ एवं पंच केदार लोडर मालिक वेलफेयर एसोसिएशन ने 10 दिसंबर से हड़ताल का ऐलान किया है। हड़ताल के तहत सुबह 10 बजे बाद ट्रांसपोर्ट नगर से पहाड़ के लिए मालवाहक वाहन जाने बंद हो जाएंगे।
बीते रविवार को श्रीनगर में हुई बैठक में महासंघ एवं एसोसिएशन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की घोषणा की थी। इसके बाद सोमवार को देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को भी हड़ताल के संबंध में ज्ञापन दिया है। साथ ही जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को ई-मेल से हड़ताल की जानकारी भेजी गई है। महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि ओवरलोडिंग को लेकर चल रही कार्रवाई के खिलाफ महासंघ ने कई बार मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट महासंघ के आह्वान पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, परिवहन मंत्री सहित जिला प्रशासन को ई-मेल से सूचना दे दी गई है। जोशी ने बताया कि कुमाऊं भर में करीब 5 हजार ट्रक और लोडर हैं। हड़ताल के निर्णय के तहत मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद सभी तरह के मालवाहक वाहनों के पहिए थम जाएंगे। कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन देने वालों में भास्कर जोशी, ललित पाठक, हरीश जोशी, विक्रम बिष्ट, गिरीश मेलकानी, भगवान सिंह मेहरा, जगमोहन उप्रेती, हरीश मेहता, मोहन महतोलिया, राजेश नेवलिया आदि भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।