Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTransport Department Recommends License Revocation of Scooty Owner in Haldwani Fraud Case

स्कूटी मालिक का लाइसेंस निरस्त करने को आयुक्त को भेजी रिपोर्ट

हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने एक स्कूटी मालिक आनंद यादव के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है। छापेमारी में फर्जी नंबर प्लेट के साथ 26 वाहन जब्त किए गए। आनंद यादव पर नियमों का उल्लंघन करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 8 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी मालिक का लाइसेंस निरस्त करने को आयुक्त को भेजी रिपोर्ट

हल्द्वानी संवाददाता। काठगोदाम में संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ी गई दो एक ही नंबर की स्कूटी के मालिक के खिलाफ परिवहन विभाग ने लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है। गौरतलब है कि तीन मई को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सीएम पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया था। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर टैक्सी बाइक चलाने का भंडाफोड़ हुआ। टीम ने काठगोदाम निवासी आनंद यादव के ठिकाने पर दबिश दी, जहां बिना रजिस्ट्रेशन के पांच स्कूटी, एक बुलेट, टैक्सी बाइक के तौर पर 10 बुलेट, दो स्कूटी और आठ प्राइवेट वाहन समेत कुल 26 वाहन जब्त किए।

जांच में सामने आया कि आनंद यादव के नाम बाइक किराया योजना 1997 के तहत लाइसेंस जारी था, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्जी नंबर प्लेट के जरिए वाहनों का संचालन कर राजस्व की चोरी की। परिवहन विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट गुरुवार का परिवहन आयुक्त को भेज दी है और आनंद यादव का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है। आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी परिवहन विभाग ने आरोपी आनंद यादव के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर भी दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, फर्जीवाड़े और नियमों के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें