Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTransport and Administration Crack Down on Illegal Parking in Nainital Road Fines 40 Buses

सात दिन बाद भी नहीं हटे वाहन, 40 के काटे चालान

--फोटो-- - परिवहन और प्रशासन की टीम ने नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 17 Aug 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

-परिवहन व प्रशासन की टीम का नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर अभियान -40 बसों का काटा चालान, दोबारा पार्क होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सात दिन पहले नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर बसों की पार्किंग को लेकर परिवहन विभाग की ओर से स्कूल संचालकों और बस मालिकों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद भी बसों को लगातार नो पर्किंग जोन में खड़ा किया जाता रहा। शनिवार को परिवहन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 40 बसों का चालान काटा है।

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के निर्देशन में टीमें बनाकर नैनीताल रोड में कॉलटेक्स से हाइडिल रोड काठगोदाम तक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े पाए गए 40 वाहनों का चालान किया गया। आरटीओ ने बताया कि इसके बाद भी अगर भविष्य में नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर वाहनों की पार्किंग बंद नहीं होती है, तो संबंधित वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण और वाहन सीज समेत अर्थदंड जैसी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में दो परिवहन कर अधिकारी और दो उप निरीक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें