228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया
हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव के तहत 228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक टोली में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान कार्मिक शामिल हैं। कुल 912 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।...
हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को 228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक मतदान टोली में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक शामिल किए हैं। प्रशिक्षण में कुल 912 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एचबी चंद ने टोलियों को मतदान समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को मतपत्र तैयार करने, मतदान पेटी व सभी निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों को आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षित रखने, पीठासीन अधिकारी को प्रत्येक दो घंटे में डाले गये मतों की संख्या उनका मिलान करने और मास्टर ट्रेनरों ने मत पेटिका खोलने और बंद करने आदि की जानकारी दी। यहां जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, आरओ लालकुआं तुषार सैनी, केएन गोस्वामी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।