Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTragic Road Accident in Nainital Elderly Woman Dies Son Injured

नैनीताल में खाई में गिरी कार, मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

नैनीताल के जोखिया क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अल्मोड़ा निवासी 70 वर्षीय उमा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा विनय वर्मा गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में खाई में गिरी कार, मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

नैनीताल। शहर से सटे जोखिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही वे नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र पहुंचे, तभी अचानक एक पर्यटक वाहन विपरीत दिशा में सामने आ गया। टक्कर से बचने के प्रयास में विनय नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें