Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीTragic Accident Haryana Roadways Bus Hits Elephant on Haldwani-Rudrapur Highway

बस से टकराकर हथिनी की मौत, 22 यात्री बाल-बाल बचे

बुधवार सुबह बेलबाबा वन चौकी से करीब आधा किमी दूर हुआ हादसा बाल-बाल बचे यात्री,

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 3 Oct 2024 01:29 AM
share Share

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर हल्द्वानी से करीब 14 किलोमीटर दूर बेलबाबा वन चौकी के निकट बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने एक मादा हाथी को टक्कर मार दी। हादसे में हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। हथिनी की उम्र तीस साल बताई जा रही है। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक हाईवे पर जाम लग गया। किसी तरह हथिनी को सड़क से हटाकर उसका उपचार शुरू किया गया। देर शाम करीब पांच बजे हथिनी की मौत हो गई। बताया गया कि हाथियों का झुंड अचानक हाईवे पर आ गया था। एक हथिनी तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की बस संख्या एचआर 55एएच 6959 सुबह करीब 5 बजे हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। इस बीच बेलबाबा वन चौकी से आधा किमी आगे 10 से ज्यादा हाथियों का झुंड अचानक हाईवे पर आ गया। बस चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन एक हथिनी बस की चपेट में आ गई। उसे जबरदस्त टक्कर लगी। बस की टक्कर से हथिनी सड़क पर गिर गई। वहीं बस के शीशे भी टूट गए। हादसे में दो यात्री भी चोटिल हुए हैं। बस में 22 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पर वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. विनय भार्गव, डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी, एसडीओ हल्द्वानी गंगा बुदलाकोटी, एसडीओ किच्छा शशि देव मौके पर पहुंचे। किसी तरह हाथी को सड़क से किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के डॉ. राहुल सती, डॉ. तरुण गर्ग, वन विभाग के बॉयोलॉजिस्ट प्रशांत कुमार ने हथिनी का उपचार किया। डीएफओ ने बताया कि हथिनी के बाएं पांव, पिछले हिस्से और स्पाइन में चोट लगी थी। सुबह 7:30 बजे से हथिनी को उपचार दिया गया, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि बस चालक के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

कोट

हथिनी को बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम उपचार के दौरान हथिनी की मौत हो गई।

डॉ. विनय भार्गव, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें