Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीTraffic Jam Crisis at Chorgaliya Railway Crossing Due to Road Erosion

हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर जाम से बड़े हादसे की आशंका

हल्द्वानी के चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क का एक हिस्सा गौला में बह जाने से जाम की समस्या बढ़ गई है। इससे रेलवे फाटक बंद करने में कठिनाई हो रही है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 24 Nov 2024 12:39 PM
share Share

हल्द्वानी। चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग से आगे सड़क का एक हिस्सा गौला में बह जाने के चलते संकरा हो गया है। जिसके चलते इस रोड पर रोज जाम लग रहा है। इस जाम के चलते ट्रेन के आने के समय रेलवे क्रॉसिंग पर कर्मचारी को फाटक को बंद करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि बारिश के बाद से अब तक करीब दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन सड़क नहीं बन सकी है।

सितंबर में उफान पर आयी गौला नदी ने चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग से पुल तक सड़क का धीरे-धीरे कटाव शुरू किया था। 15 सितंबर को चोरगलिया रोड का 200 मीटर हिस्सा गौला में समा गया। इसे चोरगलिया रोड 40 फीट से घटकर करीब 20 फीट रह गई। हालांकि मानसून सीजन खत्म होने के बाद डीएम वंदना सिंह के आदेश के बाद सड़क कटाव के दूसरी तरफ थोड़ा चौड़ कर दिया गया और वन-बे ट्रैफिक व्यवस्था चालू कर दी गई। अब एक बार में एक तरफ के वाहन ही चल पा रहे हैं। जिसके चलते रोज गौलापार की तरफ और इधर, वनभूलपुरा की तरफ लंबा जाम लग रहा है। सैकड़ों वाहन सड़क पर जाम में फंस जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि जाम के चलते कई बार वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर ही घंटों खड़े हो जा रहे हैं। जिससे ट्रेन आने पर दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। क्योंकि वाहन खड़े होने के कारण फाटक बंद करने में दिक्कत आ रही है।

जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया-

जाम से हर कोई परेशान

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि गौला पुल और चोरगलिया रोड दोनों को बचाने के लिए ना तो प्रशासन और ना ही पीडब्लूडी ने समय से कोई ठोस कदम उठाए। जबकि गौला के कटाव से 2021 से ही सड़क व पुल को नुकसान होने लगा था। गौलापुल के पास वनभूलपुरा क्रॉसिंग पर घंटों जाम लग रहा है, जिससे हजारों लोग परेशान हैं। प्रशासन ने जल्द ही सड़क को ठीक नहीं किया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि जाम से हर कोई परेशान है।

सड़क बनी तो करेंगे आंदोलन

गौलापार के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने बताया कि चोरगलिया व गौलापार के ग्रामीण पहले गौलापुल और अब चोरगलिया रोड के गौला कटाव के चलते परेशान हैं। बीमारों को अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन से मौखिक और लिखित में कहा जा चुका है। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा सकी। इससे ग्रामीणों में रोष है। जल्द सड़क नहीं बनने पर इसे लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें