Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTraders Protest Parking Fees for Delivery Vehicles in Kaladhungi

कालाढूंगी में व्यापारियों का सामान लाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लेने का विरोध

कालाढूंगी में व्यापारियों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है, जो व्यापारियों के सामान लाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल कर रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 20 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
कालाढूंगी में व्यापारियों का सामान लाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लेने का विरोध

कालाढूंगी। नगर पालिका क्षेत्र में व्यापारियों का सामान ला रहे वाहनों से ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इसका व्यापार मंडल ने विरोध किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों ने रविवार को बैठक की। बैठक में दुकानदारों के सामान लाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क न लेने की मांग की गई। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पूर्व में अधिशासी अधिकारी से व्यापारियों के सामान लाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क न वसूलने की मांग की गई थी, जिस पर उन्होंने शुल्क न लेने का आश्वासन दिया था। गोयल ने बताया कि सोमवार को सभी व्यापारीगण अधिशासी अधिकारी घेराव करेंगे। बैठक में व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल के पंकज सती, पूरन जोशी, वकील अहमद, फारुख सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, दीप चन्द्र आदि शामिल रहे।

======

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें