Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTourist Siblings Attacked in Nainital Police Take Action Against Offenders

युवती संग आपत्तिजनक हरकत पर भाई ने युवकों को पीटा

नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल क्षेत्र में एक युवती के पास खड़े होकर उसे घूरना और आपत्तिजनक हरकतें करना दो युवकों को भारी पड़ गया। युवती के भाई ने युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 18 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटक भाई-बहनों के पास खड़े होकर आपत्तिजनक हरकत का विरोध करने पर दो युवकों ने युवती के भाई के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में बागपत यूपी और हल्द्वानी निवासी युवकों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। यूपी के बागपत निवासी युवक अपनी दो बहनों के साथ नैनीताल घूमने आया था। शुक्रवार को जब वह गुरुद्वारे से भोजन के लिए रेस्टोरेंट की ओर जा रहा था। इस बीच दो युवक उसकी बहन के पास आकर अभद्रता करने लगे। युवक के विरोध जताने पर उसके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। मामला कोतवाली पहुंचा। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती और उसके परिवार की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाही गई। पुलिस ने मारपीट मामले में ऋतिक राज और रोहन सागर निवासी हल्द्वानी और बागपत निवासी युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें