Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTourist Mysteriously Dies in Haldwani Police Investigating Circumstances

पंजाब से घूमने आए पर्यटक का था होमस्टे में मिला शव

काठगोदाम थाना क्षेत्र की घटना, 25 अप्रैल को मिला था शव रविवार को मोर्चरी पहुंची

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब से घूमने आए पर्यटक का था होमस्टे में मिला शव

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पंजाब से तीन दिन पहले ही हल्द्वानी घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पर्यटक का शव काठगोदाम के एक होमस्टे में पड़ा मिला था। रविवार को पर्यटक की शिनाख्त उनकी बेटी ने हल्द्वानी आकर की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि 25 अप्रैल को मोहाली, पंजाब निवासी 70 वर्षीय गुरुचरण सिंह बरार घूमने के लिए हल्द्वानी आए थे। यहां वह काठगोदाम स्थित एक होमस्टे पर रुके थे। देर रात उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतक के मोबाइल को पुलिस अपने साथ लेकर गई। रविवार को हल्द्वानी पहुंची मोहाली निवासी नीभा देवी ने बताया कि गुरुचरण उनके पिता हैं। 27 को पिता को वापस लौटना था, जब वह नहीं लौटे तो उन्होंने उनके नंबर पर संपर्क किया। फोन पुलिस ने रिसीव किया और पिता की मौत की बात बताई। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें