आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया
हल्द्वानी में विभिन्न आईटीआई के छात्रों को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए स्किल यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर पर भ्रमण के लिए भेजा गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हें हरी झंडी दिखाई।...
हल्द्वानी। विभिन्न आईटीआई के अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए मंगलवार को राज्य के बाहर स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेंटर पर भ्रमण पर रवाना किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने वाहन को हरी झंडी दिखाई। छात्र-छात्राओं को स्किल यूनिवर्सिटी भेजने के निर्देश कैबिनेट मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन सौरभ बहुगुणा ने दिए। इस दौरान अपर निदेशक ऋचा सिंह, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, रितिका त्यागी, बसंत बल्लभ जोशी, मनोज पंत, एमएस मेहरा, रेखा आर्य, आशा पांडे, मंजू कुमारी, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।