Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीTop ITI Students Depart for Skill Development Tour to Skill University and Centers

आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

हल्द्वानी में विभिन्न आईटीआई के छात्रों को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए स्किल यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर पर भ्रमण के लिए भेजा गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हें हरी झंडी दिखाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 22 Oct 2024 06:39 PM
share Share

हल्द्वानी। विभिन्न आईटीआई के अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए मंगलवार को राज्य के बाहर स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेंटर पर भ्रमण पर रवाना किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने वाहन को हरी झंडी दिखाई। छात्र-छात्राओं को स्किल यूनिवर्सिटी भेजने के निर्देश कैबिनेट मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन सौरभ बहुगुणा ने दिए। इस दौरान अपर निदेशक ऋचा सिंह, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, रितिका त्यागी, बसंत बल्लभ जोशी, मनोज पंत, एमएस मेहरा, रेखा आर्य, आशा पांडे, मंजू कुमारी, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें