नैनीताल जिले में 43 केंद्रों पर आज 8800 को लगेगा टीका
एंगे। एसीएमओ डा. रश्मि जोशी ने बताया कि केन्द्रों को और बढ़ाया जाएगा। 18 से 44 उम्र के लोगों को यहां लगेंगे टीके सेंटर----- लक्षय एमबीपीजी कालेज...
जिले में कोरोना का टीकाकरण अभियान फिर गति पकड़ने लगा है। जिले में सोमवार को कुल 43 केन्द्र पर 8800 हजार टीके लगाए जाएंगे। इनमें 38 केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र वाले करीब 7600 लोगों का वैक्सीनेशन होगा, जबकि पांच केन्द्र में 18 से 44 साल उम्र के 1200 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। एसीएमओ डॉक्टर रश्मि ने बताया कि केन्द्रों को और बढ़ाया जाएगा।
18 से 44 उम्र के लोगों को यहां लगेंगे टीके
सेंटर----- लक्ष्य
एमबीपीजी कॉलेज (2)- 200
जीआईसी लालकुआं- 200
रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी (2)- 200
डीएसए फ्लैट नैनीताल (2)-300
ब्लू आर्चिड रिसोर्ट काशीपुर रोड- 300
हल्द्वानी ब्लॉक में 45 साल से ज्यादा के लोगों को यहां लगेंगे टीके
सेंटर --- लक्ष्य
मेडिकल कालेज पीसीआई-200
मेडिकल कालेज एलटी (कोवक्सीन)-200
जीआईसी फूलचौड़-200
ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हल्दवानीम(मिलट्री कैंट)-200
हार्ट केयर सेंटर-200
प्राइमरी स्कूल हाइडिल गेट-200
रामलीला ग्राउंड हल्दवानी(1)-200
एमबीपीजी कालेज (1)-200
जीआईसी लाखनमंडी- चोरगलिया-200
प्राइमरी स्कूल मोटाहल्दू- 200
लालकुआं पीएचसी-200
जीआईसी दौलतपुर-200
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।