भीमताल के सिलौटी में वन विभाग ने पकड़ा बाघ
भीमताल के सिलौटी पंत में वन विभाग ने एक नर बाघ को पकड़ा। 25 नवंबर को लीला देवी पर बाघ ने हमला कर उसे मार दिया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए 35 कैमरे और 5 पिंजरे लगाए गए थे। अंततः,...
भीमताल। नौकुचियाताल के सिलौटी पंत में बुधवार की देर रात वन विभाग ने एक नर बाघ को पकड़ लिया। बीती 25 नवम्बर को घास लेने गई लीला देवी पर एक वन्यजीव ने हमला कर मार डाला था। जिसके बाद से ही सिलौटी और आस पास के गांवों के लोगों को जंगल और खेत में बाघ नजर आ रहा था। वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में 35 कैमरे और पांच पिंजरे लगाए थे। बुधवार की देर रात विभागीय टीम ने एक नर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में कामयाबी पाई। पकड़े गए बाघ को वन विभाग ने देर रात ही रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भिजवा दिया। वन क्षेत्र अधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि लंबे समय से बाघ को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।पकड़ा गया बाघ नर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।