Tiger Captured in Bhimtal After Attacking Villager भीमताल के सिलौटी में वन विभाग ने पकड़ा बाघ, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTiger Captured in Bhimtal After Attacking Villager

भीमताल के सिलौटी में वन विभाग ने पकड़ा बाघ

भीमताल के सिलौटी पंत में वन विभाग ने एक नर बाघ को पकड़ा। 25 नवंबर को लीला देवी पर बाघ ने हमला कर उसे मार दिया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए 35 कैमरे और 5 पिंजरे लगाए गए थे। अंततः,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 12 Dec 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on
भीमताल के सिलौटी में वन विभाग ने पकड़ा बाघ

भीमताल। नौकुचियाताल के सिलौटी पंत में बुधवार की देर रात वन विभाग ने एक नर बाघ को पकड़ लिया। बीती 25 नवम्बर को घास लेने गई लीला देवी पर एक वन्यजीव ने हमला कर मार डाला था। जिसके बाद से ही सिलौटी और आस पास के गांवों के लोगों को जंगल और खेत में बाघ नजर आ रहा था। वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में 35 कैमरे और पांच पिंजरे लगाए थे। बुधवार की देर रात विभागीय टीम ने एक नर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में कामयाबी पाई। पकड़े गए बाघ को वन विभाग ने देर रात ही रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भिजवा दिया। वन क्षेत्र अधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि लंबे समय से बाघ को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।पकड़ा गया बाघ नर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।