Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTiger Attack Claims Life of Contract Employee in Ramnagar Forest

कॉर्बेट कर्मी को बाघ ने मार डाला

कॉर्बेट कर्मी को बाघ ने मार डालाकॉर्बेट कर्मी को बाघ ने मार डालाकॉर्बेट कर्मी को बाघ ने मार डालाकॉर्बेट कर्मी को बाघ ने मार डालाकॉर्बेट कर्मी को बाघ न

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 9 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

रामनगर। संवाददाता रामनगर में गुरुवार को जंगल में पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी 37 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र इंदर सिंह को बाघ ने हमला कर मार डाला। प्रेम सिंह कॉर्बेट मुख्यालय रामनगर में माली का काम करते थे और पांच दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग पर शव रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों से ग्रामीणों की तीखी नोंकझोक हुई।

सावल्दे पूर्वी नेपाली कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह कॉर्बेट में संविदा पर तैनात थे। वह कई साल से माली का काम करते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मौसम ठंडा होने की वजह से प्रेम सिंह अपनी पत्नी रूपा देवी, नौ साल के बेटे उदय व गांव के अन्य लोगों के साथ पास के कॉर्बेट के जंगल में जलाने के लिए लकड़ी लेने गए थे। यह जंगल बिजरानी रेंज में पड़ता है। रेंजर बिजरानी प्रकाश चंद्र हर्बोला ने बताया कि कानिया बिट कंपाउंट नंबर 10 में बाघ ने संविदा कर्मी पर हमला कर दिया। बाघ कर्मी को जबड़ों में दबाकर घने जंगल में करीब 300 मीटर अंदर ले गया। आस-पास के लोगों की सूचना पर ग्रामीण और वन कर्मी मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर बाघ, प्रेम सिंह को छोड़कर भाग गया। तब तक बाघ ने उनके शरीर का नीचे का हिस्सा खा लिया था। मृतक के दो बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें