Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsThree Youths Caught Racing Luxury Cars on Nainital Road After Instagram Video Goes Viral

बीएमडब्ल्यू और ऑडी पर स्टंट करना पड़ा भारी

फोटो-- - दिल्ली से खरीदकर लाई गई दो बीएम डब्ल्यू और एक ऑडी बेतरतीब

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 18 Sep 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

- दिल्ली से खरीदकर लाईं दो बीएमडब्ल्यू और एक ऑडी कार बेतरतीब दौड़ाई - इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो, एसएसपी ने संज्ञान लेकर कराई कार्रवाई

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के फेर में वनभूलपुरा निवासी तीन युवकों ने नैनीताल रोड पर लग्जरी कारों से तेज रफ्तार में बेतरतीब रेस लगाना शुरू कर दिया। नैनीताल रोड पर फर्राटा भरने और इस दौरान स्टंट करने के वीडियो बनाकर इन युवकों ने सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दिए।

सोशल मीडिया पर अपलोड ये वीडियो बुधवार को जब एसएसपी पीएन मीणा की जानकारी में आए तो उन्होंने तुरंत सीओ सिटी नितिन लोहनी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिटी ने वीडियो की गहन जांच कराने के बाद वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की टीम को सर्विलांस की जिम्मेदारी सौंपी। पता चला कि नैनीताल हाईवे पर ये लग्जरी कारें दौड़ाने वाले वनभूलपुरा के लाइन नंबर चार निवासी आदिल एवं सिकंदर और चोरगलिया रोड निवासी सामी थे। पुलिस के अनुसार, आदिल का अपना मोटर गैराज और पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम है। पुलिस को जानकारी मिली कि जो लग्जरी कारें नैनीताल रोड पर बेतरतीब दौड़ाई जा रही थीं, उन्हें आदिल कुछ समय पहले ही दिल्ली से खरीदकर लाया था। आदिल इन कारों को शादी समारोह में किराए पर भी चलाने का काम करता है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें