चार विद्यार्थियों ने पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा
भीमताल में कुमाऊं विवि के भेषज विज्ञान विभाग के तीन विद्यार्थियों और एक पीएचडी शोधकर्ता ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित औषधि निरीक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रो. अनीता सिंह ने इसकी जानकारी...
भीमताल। कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग से अध्ययन कर चुके तीन विद्यार्थियों और एक पीएचडी शोधकर्ता को लोक सेवा आयोग द्वारा संपादित औषधि निरीक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह ने बताया पंकज पंत, पूजा रानी, हर्षिता और शोधकर्ता गौरी रायकुनी ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के साथ परिसर निदेशक प्रो. एल के सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. राजेश्वर कमल कांत, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, तनुज जोशी, नितिशा नेगी, अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।