महिला अधिकारी को फोन पर मिली धमकी
नैनीताल। केएमवीएन में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने एक व्यक्ति पर उसे धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस ने शिका
नैनीताल। केएमवीएन में कार्यरत महिला प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने महिला अधिकारी और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। घमकी भरे फोन कॉल से घबराई महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस फोन नंबर की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सूखाताल निवासी और केएमवीएन में प्रशासनिक अधिकारी प्रभा ने कोतवाली में दी शिकायत कहा है कि मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात फोन नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। फोन कॉल पर मिली धमकी से परेशान महिला ने कोतवाली पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।