यूओयू में इस साल से असाइनमेंट ऑनलाइन सब्मिट होंगे
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस साल से सभी कक्षाओं के असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ऑनलाइन होंगे। इसके लिए मंगलवार यूओयू की कम्प्यूटर साइंस...
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस साल से सभी कक्षाओं के असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ऑनलाइन होंगे। इसके लिए मंगलवार यूओयू की कम्प्यूटर साइंस विद्याशाखा और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सिमका) की तीन दिनी ऑनलाइन कार्यशाला शुरू हो गई है। यूओयू कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विवि के शिक्षकों को ऑनलाइन असाइनमेंट अपलोड करने, मूल्यांकन और मॉनिटरिंग करने संबंधी तकनीकी जानकारियां दी जा रही हैं। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से लागू ऑनलाइन सत्रीय कार्य की व्यवस्था में छात्रों को ऑनलाइन ही बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें 20 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के 4 उत्तर दिए जाएंगे। इसमें से सही उत्तर चुनना होगा। सभी के जवाब देकर प्रश्नपत्र सब्मिट करना होगा। कार्यशाला के पहले दिन सीमका से आशुतोष टोंक ने प्रशिक्षण दिया। यहां कम्प्यूटर विज्ञान विद्याशाखा निदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल, डॉ. जितेंद्र पांडे, प्रो. मधु प्रहार, दिलीप कुमार, मानस आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।