Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsThe assignment will be submitted online at UOU from this year

यूओयू में इस साल से असाइनमेंट ऑनलाइन सब्मिट होंगे

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस साल से सभी कक्षाओं के असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ऑनलाइन होंगे। इसके लिए मंगलवार यूओयू की कम्प्यूटर साइंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 2 March 2021 06:11 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस साल से सभी कक्षाओं के असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ऑनलाइन होंगे। इसके लिए मंगलवार यूओयू की कम्प्यूटर साइंस विद्याशाखा और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सिमका) की तीन दिनी ऑनलाइन कार्यशाला शुरू हो गई है। यूओयू कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विवि के शिक्षकों को ऑनलाइन असाइनमेंट अपलोड करने, मूल्यांकन और मॉनिटरिंग करने संबंधी तकनीकी जानकारियां दी जा रही हैं। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से लागू ऑनलाइन सत्रीय कार्य की व्यवस्था में छात्रों को ऑनलाइन ही बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें 20 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के 4 उत्तर दिए जाएंगे। इसमें से सही उत्तर चुनना होगा। सभी के जवाब देकर प्रश्नपत्र सब्मिट करना होगा। कार्यशाला के पहले दिन सीमका से आशुतोष टोंक ने प्रशिक्षण दिया। यहां कम्प्यूटर विज्ञान विद्याशाखा निदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल, डॉ. जितेंद्र पांडे, प्रो. मधु प्रहार, दिलीप कुमार, मानस आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें