अर्ध सैनिक बलों को नहीं मिलता उचित सम्मान

ब्लॉक सभागार में सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीआईजी एनसी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व अर्द्धसैनिकों, सेवारत अर्द्धसैनिकों के परिजनों ने पीड़ा रखी। कहा कि उन्हें...

हिन्दुस्तान टीम हल्द्वानीSun, 12 Nov 2017 08:56 PM
share Share

ब्लॉक सभागार में सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीआईजी एनसी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व अर्द्धसैनिकों, सेवारत अर्द्धसैनिकों के परिजनों ने पीड़ा रखी। कहा कि उन्हें सैनिकों की तरह सुविधा और सम्मान मिलना चाहिए। सीआरपीएफ डीआईजी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे हेमंत कुमार डीसी ने उपस्थित लोगों को वर्तमान में चल रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। सम्मेलन में सैनिकों की तरह अर्द्धसैनिकों को भी हाउस टैक्स और जीएसटी में रियायत देने की मांग उठाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष जेसी जोशी ने अर्द्धसैनिक पेंशनभोगियों से एकजुट रहने की अपील की।

ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट ने समिति को कार्यालय खोलने के लिए भूखंड उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष लोकमणि जोशी ने सदस्यों से विघटनकारी लोगों से दूर रहने का आहृवान किया। कार्यक्रम का संचालन केसी पंत ने किया। इस दौरान गोविंद बिष्ट, वीडी उपाध्याय, एनसी पंत, नयन सिंह मेहता, जीडी त्रिपाठी, ताराराम, दान सिंह मेर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें