Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीTermination of 23 Technicians from Upnal Options for Haridwar and Pithoragarh Medical Colleges

एसटीएच में 23 उपनल से तैनात टेक्नीशियन की सेवा समाप्त

- हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का दिया टेक्नीशियन को विकल्प - पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 27 Nov 2024 08:09 PM
share Share

एसटीएच: उपनल से भर्ती 23 टेक्नीशियन की सेवा समाप्त एसटीएच: उपनल से भर्ती 23 टेक्नीशियन की सेवा समाप्त

-हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का दिया टेक्नीशियन को विकल्प

-पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी समेत चार विभागों में कार्यरत हैं ये टेक्नीशियन

-कॉलेज प्राचार्य ने आदेश जारी कर 30 नवंबर अंतिम कार्य दिवस बताया

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती हो गई है। यहां पहले से ही उपनल के माध्यम से 23 टेक्नीशियन काम करते हैं। अब इनकी एसटीएच से सेवा समाप्त कर उन्हें हरिद्वार और पिथौरागढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज जाने का आदेश दिया गया है।

सभी लैब टेक्नीशियनों को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने 26 नवंबर को पत्र भेजकर का कहा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उनकी सेवा 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। उनकी जगह टेक्नीशियन सवंर्ग पर भर्ती किए गए लैब टेक्नीशियन काम संभालेंगे। उपनल के माध्यम से भर्ती होकर काम कर रहे लैब टेक्नीशियनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार जाने का विकल्प दिया है। इनमें तैनाती के लिए तीन दिनों के भीतर विकल्प वाली जगह का उल्लेख करते हुए टेक्नीशियन को प्राचार्य को सूचित करना होगा। जानकारों के अनुसार, इन लैब टेक्नीशियनों के सामने अब स्थान परिवर्तन के अलावा विकल्प नहीं बचा है। प्राचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि 30 नवंबर अंतिम तिथि है, उसके बाद एसटीएच में उपनल के जरिए भर्ती लैब टेक्नीशियनों की सेवा यहां समाप्त हो जाएगी।

उपनल कर्मी के रूप में मिलेगी ज्वाइनिंग

डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत उपनल से भर्ती 23 टेक्नीशियनों को हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों में तैनाती का विकल्प दिया गया है। इसके बाद यह चर्चा थी कि इन कार्मिकों को उपनल से हटाकर आउटसोर्स के माध्यम से वहां तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि जो उपनल के जरिए आए हैं, उन्हें उपनल के तहत और जो आउटसोर्स से आए हैं उन्हें आउटसोर्स के तहत तैनाती दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें