जिले की अंडर-17 कबड्डी टीम देहरादून को रवाना
राइका डाकपत्थर देहरादून में 21 और 22 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को जिले की टीम रवाना हो गई है। जिले के खेल-प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ...
राइका डाकपत्थर देहरादून में 21 और 22 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को जिले की टीम रवाना हो गई है। जिले के खेल-प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही खिलाड़ियों से जिले का नाम रोशन करने को कहा।
बुधवार को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-17 प्रतिभाग करने को जनपद की टीम देहरादून को रवाना हुई। प्रतियोगिता मे बागेश्वर ब्लॉक से विनोद दानू, मनमोहित सिंह, कृष्ण कुमार, भानुप्रताप, भगवत कोरंगा, अंकित पाल, निशा खेतवाल, कपकोट ब्लॉक से गोकुल दानू , उमेश आर्या, सूरज गढ़िया, उमा कपकोट, सपना कपकोटी, अंकिता मेहता, ममता फर्त्याल, भावना खेतवाल, पूजा दानू, गरुड़ ब्लाक से सपना कांडपाल, मंजू भट्ट, पवन गिरी, भूपेंद्र राणा, कांडा ब्लॉक से शैलेश माजिला, तनूजा डसीला, रीना प्रतिभाग कर रहे हैं। टीम मैनेजर प्रताप रावत और कोच नीलम चौहान व राजेश कुमार रहेंगे। इस मौके पर सीईओ हरीश चंद्र सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने को कहा। यहां बीईओ डॉ. बजेंद्र जोशी, कुंदन कालाकोटी, अंजू दिगारी, राकेश कुमार, कुंदल लाल, गीता कांडपाल, मुकुल भाकुनी, पुष्पा धपोला, लता डसीला, संजय मसीह, प्रमोद टम्टा, रेनू, पूनम आर्या, कुंवर राम, हरीश कोरंगा, रेखा ऐठानी रहे। पूर्व जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डिग्री कॉलेज मैदान मे 15सितंबर को किया गया था। जिसमें जनपद स्तरीय टीम का चयन किया गया। यह जानकारी जिला खेल समंवयक कमलेश तिवारी ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।