Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTeachers Union Protests Suspension of Teacher in Haldwani - Demands Immediate Reinstatement

शिक्षिका के निलंबन का विरोध किया

हल्द्वानी में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने भीमताल ब्लॉक की निलंबित शिक्षिका लता तिवारी के खिलाफ विरोध जताया है। संघ का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का कार्य केवल प्राथमिक शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 25 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षिका के निलंबन का विरोध किया

हल्द्वानी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नैनीताल ने भीमताल ब्लॉक में निलंबित की गई शिक्षिका लता तिवारी के निलंबन पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों के संचालन को जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था पर नहीं भेजना चाहिए। इसके बजाय केवल प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ही इस कार्य के लिए नियुक्त किया जाए। संघ ने आरोप लगाया कि एक ओर प्राथमिक विद्यालय नल दमयंती की एक शिक्षिका को लंबे समय से हल्द्वानी में संबद्ध किया है। वहीं दूसरी ओर जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिका जो विद्यालय खोलने में सक्रिय थीं को अनुचित तरीके से व्यवस्था पर भेजकर निलंबित कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, जिला मंत्री डॉ. डीएन भट्ट ने शिक्षिका के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें