Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTeacher Suspended for Facebook Post on Guest Teacher Placement in Almora

सोशल मीडिया की पोस्ट पर शिक्षक संघ के मंडलीय उपाध्यक्ष सस्पेंड

कार्रवाई -स्याल्दे के जीआईसी नैल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं महेंद्र पटवाल -देहरादून

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 27 Sep 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

कार्रवाई -स्याल्दे के जीआईसी नैल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं महेंद्र पटवाल

-देहरादून में गेस्ट टीचर के अटैचमेंट को लेकर फेसबुक में डाली थी पोस्ट

-एडी माध्यमिक कुमाऊं ने किए निलंबन आदेश, सीईओ अल्मोड़ा ने की पुष्टि

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अतिथि शिक्षक के समायोजन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में पोस्ट डालने पर राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने निलंबित कर दिया है। अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने शिक्षक के निलंबन आदेश की पुष्टि की है।

अल्मोड़ा जिले में स्याल्दे विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, नैल में सहायक अध्यापक एलटी (गणित) महेंद्र पटवाल वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हैं। पटवाल के मुताबिक, बीती 23 सितंबर को उन्होंने एक गेस्ट टीचर के देहरादून में समायोजन को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। इस पर विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लिखित स्पष्टीकरण विभाग को दे दिया। लेकिन 27 सितंबर को उसके विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास उसके निलंबन आदेश का पत्र भेजा गया। पटवाल ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, यह निलम्बन आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने जारी किया है। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व संगठन मंत्री कुमाऊं पुष्पेश सांगा ने कहा कि यह कार्रवाई दुर्भावना से ग्रसित है। सांगा ने कहा कि गेस्ट टीचर के दबाव में विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला

हल्द्वानी। इस मामले में बीती 23 सितंबर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल को एक पत्र जारी किया था। इसमें ‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला, अंधेर नगरी चौपट राजा वाली वाली फेसबुक पोस्ट की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें