बाजपुर के शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गटका विषाक्त पदार्थ, मौत
बाजपुर स्थित केशवनगर वार्ड-6 निवासी हैं मृतक शिक्षक रुद्रपुर जिला अस्पताल से रेफर होकर एसटीएच
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रुद्रपुर जिला अस्पताल से रेफर करके शिक्षक को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। शिक्षक के आत्मघामी कदम उठाने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
बाजपुर के केशवनगर वार्ड नंबर छह निवासी 47 वर्षीय कुलदीप प्रेमी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद बाजपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। 13 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होन लगी। गंभीर हालत में शिक्षक ने परिजनों को बताया कि उन्होंने विषैला पदार्थ गटक लिया है। आनन-फानन में परिजन शिक्षक को रुद्रपुर जिला अस्पताल ले गए। हालत स्थिर न होने पर उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। यहां उनकी रविवार को मौत हो गई। मेडिकल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शिक्षक ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया, इसकी जांच बाजपुर पुलिस करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।