काठगोदाम रेलवे स्टेशन में नैनीताल रोड तक पार्किंग शुल्क लेने का विरोध
हल्द्वानी। कुमाऊं द्वार टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने नैनीताल रोड और रेलवे स्टेशन
हल्द्वानी, संवाददाता। कुमाऊं द्वार टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने नैनीताल रोड और रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर में पार्किंग लेने का विरोध किया है। इस संबंध में समिति ने शनिवार को काठगोदाम के स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन में टैक्सियों से पार्किंग को लेकर समिति के सदस्य शनिवार को रेलवे अधीक्षक के पास पहुंचे। समिति अध्यक्ष कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि रेलवे स्टेशन काठगोदाम में स्टेशन के गेट से आगे की ओर पार्किंग का ठेका दिया गया है। पार्किंग के लिए एक नियत जगह तय है। मगर पार्किंग ठेकेदार स्टेशन परिसर में सिर्फ लोगों को छोड़कर वापस लौट रहे वाहन मालिकों से भी पार्किंग शुल्क ले रहा है। इसके साथ ही पूरे परिसर और नैनीताल रोड से लगी सड़क पर भी वाहनों से पार्किंग वसूली की जा रही है। जो पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने सिर्फ यात्रियों को छोड़ने आने वाले यात्री व निजी वाहन से पार्किंग शुल्क नहीं लेने की मांग की है, जिनको स्टेशन परिसर में खड़ा नहीं किया जाता है। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहज्जम हुसैन, सचिव संतोष कोहली, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष प्रकाश पांडे, हल्द्वानी यूनियन के अध्यक्ष भरत भूषण, परविंदर सिंह सेठी, दीपक नगरकोटी, रवि कपूर, महेश पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।