सात करोड़ 90 लाख का जुर्माना वसूल
हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल में कर चोरी की बढ़ती गतिविधियों पर कार्रवाई की गई। राज्य कर विभाग ने छापेमारी करके 7 करोड़ 90 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। औद्योगिक इकाइयों में 6 करोड़ का जुर्माना और वाहनों...
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से कर चोरी का सामान लाया जा रहा है। कर चोरी के मामले में छह माह में राज्य कर विभाग ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर 7 करोड़ 90 लाख का जुर्माना वसूला। औद्योगिक इकाईयों में छापेमारी में कर भी चोरी पकड़ी गई है। वाहनों को सीज भी किया गया है। अफसरों ने बताया कि हल्द्वानी, सितारगंज, नैनीताल, खटीमा, टनकपुर में टीम ने औद्योगिक इकाईयों में कर चोरी कर 6 करोड़ का जुर्माना वसूला गया। जबकि सचल दल की टीम ने हल्द्वानी में वाहनों की चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 90 लाख का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में विशेष अनुसंधान शाखा एवं सचल दल की टीम शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।