Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीSurvey Initiated for Prime Minister Housing Plus Scheme in Bhimtal

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का सर्वे हुआ शुरू

भीमताल में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत जरूरतमंदों को मकान देने के लिए सर्वे शुरू किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने 52 ग्राम विकास अधिकारियों को 1008 गांवों का सर्वे करने का काम सौंपा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 8 Sep 2024 02:51 PM
share Share

भीमताल। जिले में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत मकान देने के लिए सर्वे शुरू किया है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जिले के आठों ब्लॉकों के 1008 गांव का सर्वे करने के लिए 52 ग्राम विकास अधिकारियों को जिम्मा सौंपा है। सभी ग्राम विकास अधिकारी गांव-गांव जाकर जांच करेंगे और जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपेंगे। सीडीओ पांडे ने बताया कि काफी समय से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने की मांग कर रहे थे। इस पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से राज्य डीआरडीए प्रकोष्ठ ग्राम्य विकास द्वारा गांव-गांव सर्वे कराने का निर्देश प्राप्त हुआ। और पीएम आवास प्लस योजना के तहत योजना में मकान देने के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि योजना के तहत 2029 तक सभी पात्र अभ्यर्थियों को आवास देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दो फेज में 2557 लोगों को मकान आवंटित किए जा चुके हैं। बताया कि योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये और शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें