एमबीपीजी में सुबह से रात तक छात्रों का हंगामा
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का हंगामा प्राचार्य और पुलिस से
छात्र संघ चुनाव -छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का कॉलेज में हंगामा
-प्राचार्य और पुलिस से धक्कामुक्की, कई बार हाथापाई तक की भी नौबत
-पूरे दिन के हंगामे के बीच कॉलेज में 2 नवंबर तक त्योहार का अवकाश
10 बजे सुबह से कॉलेज में छात्रों ने शुरू किया हंगामा
2 घंटे 20 मिनट तक प्राचार्य को मैदान में घेरकर रखा
30 से ज्यादा पुलिस कर्मी परिसर में किए गए थे तैनात
07 बजे शाम तक छात्रों ने जताया विरोध
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा। सुबह से रात तक छात्र नेताओं ने विरोध जताया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। वहीं प्राचार्य को पुलिस की मौजूदगी में सुबह 10 से 12:20 बजे तक छात्रों ने कॉलेज परिसर में घेरे रखा। पुलिस ने किसी तरह प्राचार्य को छात्रों के बीच से ले जाकर प्रॉक्टर कक्ष में बैठाया। इस दौरान छात्र नेताओं की प्राचार्य और पुलिस से तकरार हुई। धक्कामुक्की भी हुई। कई बार नौबत हाथपाई तक पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए डंडे का सहारा भी लिया। छात्रों ने मुख्य गेट के बगल में लोहे का गेट तोड़ने का भी प्रयास किया। छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री, कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया। कॉलेज के अन्य दफ्तरों में भी तालाबंदी की। इस दौरान छात्र नेता रक्षित सिंह बिष्ट, छात्र नेता आयुष सिंह सत्याल, निश्चल, अजय कुमार, यतिन पांडे, मनोज बिष्ट, हर्षित भारती, चंदन मेवाड़ी, ललित मेवाड़ी, उमाशंकर तिवारी सहित अन्य छात्रों ने छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। देर शाम तक छात्र कॉलेज में धरने पर बैठे रहे। बाद में पुलिस ने इन छात्रों को कॉलेज कैंपस से बाहर किया। इसके बाद छात्रों ने नैनीताल रोड पर भी विरोध जताया। इस पर पुलिस ने छात्रों को समझाया। सीओ नितिन लोहनी ने दावा किया कि जो छात्र नेता विरोध कर रहे थे, उन्हें समझाकर घर भेजा गया। इधर, प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि छात्रों की मांग पर उन्होंने कुमाऊं विवि के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक से बात की। छात्रों की जो भी मांग है, उस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है।
कॉलेज में अवकाश, अब 4 को खुलेगा
छात्रों के हंगामे को देखते हुए प्राचार्य ने शुक्रवार को सभी कक्षाओं को स्थगित कर दिया। जो छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे भी थे, उन्हें घर वापस भेज दिया। देर शाम प्राचार्य ने कॉलेज में दीपावली एवं अन्य त्योहारों के उपलक्ष्य में 2 नवंबर तक का अवकाश घोषित कर दिया। अब कॉलेज 4 नवंबर को खुलेगा।
एनएसयूआई आगे, एबीवीपी का बैक सपोर्ट
कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में हुए हंगामे में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के दावेदार रक्षित सिंह बिष्ट आगे नजर आए। वह सुबह से रात तक पहले प्रदर्शन, फिर परिसर में धरने एवं रात तक भी कॉलेज में धरने पर डटे रहे। उनके साथ कॉलेज में अन्य छात्र नेता भी डटे रहे। लेकिन एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता विरोध में प्रत्यक्ष रूप से आगे नजर नहीं आए। हालांकि वह कॉलेज परिसर में ही मौजूद रहकर विरोध जता रहे छात्र नेताओं को समर्थन करते रहे। बड़ी संख्या में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी कॉलेज पहुंचे।
गौलापार डिग्री कॉलेज में भी विरोध
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हल्द्वानी शहर डिग्री कॉलेज, गौलापार में भी छात्र-छात्राओं ने विरोध जताया। नाराज छात्रों ने कॉलेज में नारेबाजी की। इसके बाद कॉलेज बंद कराया। छात्र नेता अमन सांगुड़ी, मनीष आर्या, गीता आदि ने बताया कि छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव बेहद आवश्यक हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज में दीपावली एवं अन्य त्योहारों का अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि महिला कॉलेज में छात्राओं ने कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया।
एमबीपीजी कॉलेज में 6 और एडमिशन
समर्थ पोर्टल फिर खुलने के बाद शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में 6 छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए पहुंचे। चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि बीए में तीन, बीकॉम में एक और पीजी कक्षाओं में दो छात्रों ने प्रवेश लिया। प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य और प्राध्यापक शाम पांच बजे तक कॉलेज में मौजूद रहे।
छात्रसंघ चुनाव शिक्षित वर्ग का चुनाव है। जिसे हर हाल में कराया जाना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रहें।
-गोविंद सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस
छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए। यह राजनीति की प्रथम पाठशाला है। इस पर रोक लगाना ठीक नहीं है। सरकार को जल्द चुनाव कराने चाहिए।
-पान सिंह मेवाड़ी, पूर्व छात्रसंघ सचिव, एमबीपीजी कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।