छात्र नेताओं का हंगामा, कॉलेज ने की सख्ती
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने शनिवार को कक्षाओं में प्रोजेक्ट जमा करने में हो रही देरी को लेकर हंगामा किया। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने कहा कि छात्रों की शिकायत पर शिक्षकों की...
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने शनिवार को फिर हंगामा किया। छात्र नेताओं ने कक्षाओं में प्रोजेक्ट जमा करने के लिए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। छात्र नेताओं ने कहा कि कई विभागों में प्रोजेक्ट जमा करने के लिए एक शिक्षक को तैनात किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इसको लेकर छात्रों की प्राचार्य से तकरार हुई। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर प्रोजेक्ट जमा करने में शिक्षकों की ड्यूटी बढ़ा दी गई। वहीं बीते शुक्रवार को कॉलेज में छत में चढ़कर आत्मदाह का प्रयास करने वाली घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के छत पर चढ़ने से रोकने के लिए दो स्थानों पर दीवार निर्माण का काम भी शनिवार से शुरू कर दिया है। प्राचार्य ने कहा कि छात्र छत पर ना चढ़े। इसलिए निर्माण कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।