छात्रसंघ चुनाव कराने की जिद पर अड़े छात्र नेता
हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आंदोलन जारी है। अनशन में बैठे छात्र नेता चंदन मेवाड़ी का अनशन प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर द्वारा जूस पिलाकर तुड़वाया...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान बुधवार को अनशन में बैठे छात्र नेता चंदन मेवाड़ी का प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी और चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इसके बाद एक छात्र नरेन्द्र लोहनी अनशन में बैठ गया। मेडिकल टीम ने भी अनशन में बैठे छात्र नेताओं की जांच की। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती। उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्र नेता रक्षित बिष्ट ने कहा कि सरकार को छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए। चुनाव छात्रों का हक है, लेकिन सरकार अबकी बार चुनाव कराने से परहेज कर रही है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती। छात्रों का आरमण अनशन जारी रहेगा।
प्राचार्य ने कहा हमारे हाथ में कुछ नहीं
गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि चुनाव को लेकर उनके पास कोई अधिकार नहीं है। शासन से जो निर्देश उनको मिलेंगे। उसके तहत ही वह कार्य करेंगे। प्राचार्य ने छात्र नेताओं से आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।