Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीStudent Leaders Celebrate Diwali Amid Protests for Union Elections at MBPG College

एमबीपीजी में छात्रों ने कॉलेज में मनाई दीवाली

-छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर दे रहे हैं धरना -गुरुवार और शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 1 Nov 2024 06:28 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से एमबीपीजी कॉलेज में आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने गुरुवार और शुक्रवार शाम कॉलेज परिसर में दीवाली मनाई। छात्र नेताओं ने सरस्वती मां की मूर्ति के पास पूजा अर्चना कर दीय जलाएं। इस दौरान छात्रों ने सरकार से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग की। शुक्रवार को धरने में छात्र नेता रक्षित बिष्ट, मनोज सिंह, अक्षत पाठक, प्रियांशु बिष्ट, अभय सिंह बिष्ट, विपुल सिंह, करन जोशी आदि धरने में बैठे। छात्र नेता रक्षित बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार शाम कॉलेज परिसर में ही दीवाली मनाई। उन्होंने कहा कि छात्र नेता तब तक धरने में बैठे रहेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही की वजह से छात्र नेताओं को कॉलेज परिसर में दीवाली मनानी पड़ रही है।

कम पहुंच रहे छात्र

दीवाली पर्व के चलते एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं के आंदोलन में इन दिनों छात्रों की संख्या कम हो गई है। 10 से कम छात्र धरने में बैठ रहे। छात्र नेताओं ने बताया कि 4 नवंबर के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा।

4 को खुलेगा कॉलेज

एमबीपीजी कॉलेज 4 नंवबर को खुलेगा। कॉलेज में नियमित कक्षाओं का संचालन होगा। यह जानकारी चीफ प्राक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि दीवाली अवकाश के बाद 4 नवंबर कॉलेज खुलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें