एमबीपीजी: छात्र नेताओं का आत्मदाह का प्रयास,नजरबंद किये
शुक्रवार को प्राचार्य कक्ष के छत में तीन छात्र नेता केरोसीन लेकर पहुंचे पुलिस ने
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में कुमाऊं विवि की ओर से 25 अक्तूबर को चुनाव तिथि घोषित होने के बाद भी चुनाव कार्यक्रम जारी न होने पर छात्र नेताओं का गुस्सा भड़क गया। नाराज छात्र नेताओं ने एक बोतल में डीजल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने छात्रों को किसी तरह रोका। इस दौरान कॉलेज में काफी देर अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
शुक्रवार को उपाध्यक्ष पद के दावेदार हर्ष शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के ललित मेवाड़ी और उनके समर्थक मनीष बिष्ट सुबह 10:30 बजे एक बोतल में डीजल लेकर प्राचार्य कक्ष के छत पर चढ़ गए। 24 घंटे में चुनाव की अधिसूचना जारी करने की मांग करते हुए उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी। छात्र नेताओं ने कहा कि एक ओर कुमाऊं विवि 25 अक्तूबर को चुनाव कराने की बात करता है। फिर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। चुनाव के नाम पर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी। करीब 11 बजे जैसे पुलिस कॉलेज में पहुंची छात्र नेता कपड़ों पर डीजल डालने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जबरन छात्र नेताओं के हाथ से ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल छीन ली। इस दौरान छात्र नेता छत ने नीचे गिरते- गिरते बचे। पुलिस छात्र नेताओं को प्रचार्य कक्ष में ले आई। यहां चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट और पुलिस कर्मियों से छात्र नेताओं की काफी तकरार हुई। बाद में प्राचार्य के उच्च शिक्षा निदेशक, कुलपति कुमाऊं विवि और उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने के छात्र नेता शांत हुए।
छात्र नेता छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। यह उनके अधिकार क्षेत्र में नही हैं। छात्रों की मांग के बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है।
-डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।