Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Student happy with first paper in Hindi

VIDEO: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन हिन्दी का पेपर देख खिले छात्रों के चेहरे

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन हिन्दी का पेपर देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हिन्दी का पहला पेपर सरल होने के कारण विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रुद्रप्रयाग...

रुदप्रयाग।हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीम Mon, 5 March 2018 04:43 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन हिन्दी का पेपर देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हिन्दी का पहला पेपर सरल होने के कारण विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

रुद्रप्रयाग में कुल 70 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 4763 छात्र-छात्राओं में से हिन्दी के पेपर में 57 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जबकि 4706 ने परीक्षा दी। इधर पेपर खत्म होने के बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में उत्साहित छात्राओं ने पेपर को अनुकूल बताया। बताया कि हिन्दी के विषय में आए सवाल रोचक और सामान्य ज्ञान से संबंधित थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा परेशानियां नही आई। वहीं पेपर में एक सवाल में पत्रकारिता से जुड़े विषय पर भी प्रश्न पूछे गए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि पहला पेपर शांतिपूर्ण संपंन हुआ। किसी भी केन्द्र से नकल का कोई मामला सामने नही आया है। 

उधर, हल्द्वानी में प्रश्न पत्र में सरल सवाल होने पर विद्यार्थियों का पेपर काफी बेहतर गया। जिसके चलते विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा के बाद घर लौटते हुए विद्यार्थियों के चेहरे उत्साह से भरे देखे गए। उत्तराखंड बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी विद्यार्थियों का पेपर भी बेहतर रहा। रामनगर में भी इंटरमीडिएट का हिंदी का पेपर देखकर विद्यार्थियो के चेहरे खिल गए। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पेपर देने के बाद बाहर आई छात्राएं। बोली, काफी आसान था हिंदी का पेपर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें